Uttar Pradesh: दलित चाचा-भतीजे को गोली मारने वाले हमलावर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाली को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाले पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक  लक्ष्मी निवास मिश्रा
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा


बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाली को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाले पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा (भुजवन पुरवा) में शनिवार की शाम करीब छह बजे खेत की नाली को लेकर हुये विवाद के दौरान रिंकू त्रिपाठी ने तमंचे से गोली चलाकर दलित समुदाय के राजा भइया (40) और उनके भतीजे विपिन (17) को घायल कर दिया था और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | बांदा में दलित चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

एएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीम गठित की हैं और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों का इलाज मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime In UP: आपसी विवाद में दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल किया

घायल विपिन ने सोमवार को फोन पर बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि शनिवार से अब तक ऑपरेशन कर छर्रे नहीं निकाले गए। इलाज में लापरवाही बरती जा रही है।

वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार कौशल ने कहा, ‘‘चिकित्सकों से बात हुई है। घायलों का आज ऑपरेशन होगा।’’










संबंधित समाचार