Crime in UP: छात्रा ने ठुकराया युवक के शादी का प्रस्ताव, सिरफिरे आशिक ने कर दी लड़की की हत्या

उत्तर प्रदेश से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक की सनक की वजह से 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी जान गवांनी पड़ी। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 April 2022, 7:23 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक की सनक की वजह से 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी जान गवांनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि छात्रा की हत्या एकतरफा प्यार की वजह से हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला बरेली जिले के भमोरा का है। 

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाला एक युवक छात्रा से प्यार करता था। युवक ने छात्रा को शादी के लिए प्रपोजल किया था, लेकिन छात्रा ने उसका ये  प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद युवक गुस्से में पागल हो गया और छात्रा का चाकू से गला कटाकर उसकी हत्या कर दी।   

बताया जा रहा है कि 18 साल की छात्रा भमोरा के एक गांव में अपने फूफा के घर रहकर यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी। मंगलवार रात अचानक छात्रा गायब हो गई, जिसके बाद बुधवार की वजह सुबह उसकी लाश गांव के बाहर नदी में पड़ी मिली। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में तो पता चला कि लड़की देर रात से ही लापता थी। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छात्रा ने उसका प्यार ठुकरा दिया था। जिसके बाद उसने जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़ लिया। पहले आरोपी ने दुपट्टे से छात्रा का गला घोंटा। फिर घर पहुंचने के बाद उसे लगा कि लड़की जिंदा है तो नहीं है, इस शक में आरोपी ने अपने घर से चाकू लिया और मौके पर जा कर उसका गला काट कर उसके नदी में फेंक दिया। 

Published :