Crime in UP: अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 10 असलहा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2022, 6:34 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 10 अवैध असलहे व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार एक युवक द्वारा फेसबुक पर असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो पाया कि जिस युवक का सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा था उसके तार असला फैक्ट्री तक जुड़े हुए है। 

इस सूचना पर पुलिस गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई। चेकिंग के दौरान शिव रतन गंज थाना क्षेत्र के इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है

अभियुक्तों की पहचान कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी तिवारी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी वा जिब्राइल पुत्र कासिम कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई।

ये लोग अवैध असलहा बनाकर उस की तस्करी करते थे जिससे इनको मोटी रकम मिलती थी। पकड़े गए लोगों के पास से 10 अवैध तमंचे व 10 गोलियां व असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए है। (वार्ता)

Published :