Crime in UP: यूपी चुनाव से पहले पकड़ा गया फर्जी AADHAR कार्ड बनाने वाला गैंग, जानिये इसके पीछे की पूरी साजिश

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां पुलिस ने फर्जी AADHAR कार्ड बनाने वाले एक गैंग को पकड़ा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के विकाशिल शहर गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है। जो यूपी चुनाव को प्रभावित करने की साजिश कर रहे थे। ये गैंग राज्य में  फर्जी AADHAR कार्ड बनाने का काम कर रहे थे। 

लेकिन वक्त रहते ही गाजियाबाद पुलिस ने चुनाव को प्रभावित करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने अब तक 30 हजार करीब फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं। वहीं पुलिस ने इस गैंग के पास से 30 लैपटॉप और 137 बरामद किए हैं। 

पुलिस ने बताया कि इस गैंग का टारगेट भारत में रहने वाले नेपाली और बांग्लादेशी लोग थे। ये गैंग उन लोगों से 7000 से 10 हजार रुपए लेकर उनका फर्जी आधार कार्ड   बनाता था। पुलिस की माने तो गैंग इस काम के साथ 2022 में होने वाले यूपी चुनावों को प्रभावित करने के लिए यह बड़ी साजिश है।

इस गैंग का पर्दाफाश मुखबिर के जरिए से हुआ। क्षेत्राधिकारी प्रथम स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिलीई थी कि मालीवाडा चौक के पास एक गैंग  फर्जी आधार कार्ड बनाता है। मुखबिर से सूचना मिलते ही सर्विलांस टीम और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत मौके पर पहुंची और छापेमारी की। जहां मौके पर पुलिस ने 6 पुरुष और 2 महिलाएं को लैपटॉप पर काम करते हुए पाया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन लोगों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। उन्होंने बताया कि वो लोग आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड का फर्जीवाड़ा कर रहे थे और उन्होंने अब तक 30,000 फर्जी आधार कार्ड बनाए है। 










संबंधित समाचार