Crime in UP: रिक्शा चालक की निर्मम हत्या पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला

नोएडा में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करने और शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद कथित लापरवाही को लेकर पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 11:02 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या करने और शव को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद कथित लापरवाही को लेकर पांच पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या की जांच की गई और पुलिस ने इस मामले में अनुज तथा नितिन बैसला को गिरफ्तार कर लिया है, विभागीय जांच में कुछ स्थानीय पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई, उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा चालक एवं उसका सहयोगी 26 वर्षीय एक यात्री की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘सेक्टर 49 पुलिस थाने के प्रभारी, बरौला पुलिस चौकी के प्रभारी और बीट कांस्टेबल सहित पांच कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें: बहराइच में युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मेहंदी हसन (50) की दो लोगों द्वारा कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर बरौला गांव की सड़कों पर घसीटा गया था।

Published : 
  • 24 January 2024, 11:02 AM IST