ई-रिक्शा चालक एवं उसका सहयोगी 26 वर्षीय एक यात्री की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तरपूर्व दिल्ली में एक सामुदायिक केंद्र के पास 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और उससे 400 रुपये एवं उसका मोबाइल फोन लूटने के आरोप में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एक यात्री की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार
एक यात्री की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार


नयी दिल्ली:  उत्तरपूर्व दिल्ली में एक सामुदायिक केंद्र के पास 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और उससे 400 रुपये एवं उसका मोबाइल फोन लूटने के आरोप में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस के मुताबिक, विजय की गर्दन और सीने पर चार बार चाकू मारा गया। उसका शव सड़क किनारे एक पार्क के पास मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘मंगलवार सुबह वेलकम थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया और जांच शुरू की गई। बाद में, मृतक की पहचान विजय के रूप में की गई, जो बेरोजगार था और अपनी बहनों पर निर्भर था।’’

पुलिस ने बाद में इस घटना के सिलसिले में ई-रिक्शा चालक शहजाद (20) और उसके सहयोगी ताहिर (36) को गिरफ्तार किया जो जनता मजदूर कॉलोनी में रहते हैं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और 18 दिसंबर की रात में 11बजकर 29 मिनट के आसपास अलग-अलग स्थानों पर विजय नजर आया। हमने सभी वाहनों की जांच की और टीम ने एक ई-रिक्शा पर ध्यान केंद्रित किया।’’

पुलिस के अनुसार जल्द ही उन्होंने संदिग्ध की पहचान शहजाद के रूप में की, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान शहजाद ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त ताहिर के साथ मिलकर यात्री से उसका मोबाइल फोन और 400 रुपये लूट लिये।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘विजय ने लूट की कोशिश का विरोध किया था, लेकिन इन आरोपियों ने उसे ई-रिक्शा से बाहर धकेलने से पहले उसकी छाती और गर्दन पर चाकू मारा और भाग गए। हमने लूटा गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड, खून से सने आरोपियों के कपड़े और अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। आगे की जांच जारी है।’’

 










संबंधित समाचार