Crime in UP: फतेहपुर में बुजुर्ग महिला का शव मिला, इलाके में सनसनी

यूपी के फतेपुर में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के खखरेरु थाना क्षेत्र के बरहटा रोड भीटा तालाब के पास एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरु कर दी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के दामपुर मार्ग के बरहटा गांव समीप का है। 

जानकारी के अनुसार  बुजुर्ग महिला का शव रोड किनारे देख लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ स्थानीय लोग व पुलिस अज्ञात शव को देखकर लू लगने की आशंका जताई जा रहीं है।

फिलहाल शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस बुजुर्ग महिला के शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। 

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत किस कारण हुई है यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।
 

Published :