Crime in UP: अयोध्या में फंदे से लटका मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के अयोध्या में बुधवार को एक सिपाही की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 June 2024, 2:36 PM IST
google-preferred

अयोध्या: कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी में किराये के मकान में रह रही सिपाही की नवविवाहिता पत्नी का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  घटना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी की है।

जानकारी के अनुसार औरैया निवासी प्रशांत अवस्थी कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बूथ नंबर चार तैनात हैं। वह बुधवार सुबह 10 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। किराये के मकान में उनकी पत्नी भूमि अवस्थी (21) मौजूद थीं। दोपहर 12 बजे सिपाही घर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। 

मृतका के परिजनों ने सिपाही पर मृतका भूमि अवस्थी को प्रताड़ना का आरोप लगाया। 

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी में कहासुनी होने की जानकारी मिली है। मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। उनके पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 13 June 2024, 2:36 PM IST