Crime in UP: फतेहपुर में तालाब किनारे नवजात शिशु का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शुक्रवार को तालाब किनारे एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के नवाईया मोहल्ला स्थित तालाब किनारे एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ। मिलने से हड़कंप मच गया। कुत्तों से घिरे  नवजात के शव को स्थानीय लोगो ने पास जाकर देखा तो कपड़े में नवजात बच्चे का शव लिपटा देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुराइन टोला चौकी क्षेत्र के नवाईया मोहल्ला स्थित तालाब के किनारे एक नवजात बच्ची का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोपहर में खेतों की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने देखा कि तालाब किनारे एक नवजात बच्ची के शव को कुत्ते नोच रहे थे। यह देख पहले तो ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और ग्रामीणों को जानकारी दी। 

खबर फैलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया कि शव को तालाब में फेंका गया था जिसे कुत्ते घसीट लाए थे।

Published : 
  • 10 May 2024, 12:40 PM IST

Advertisement
Advertisement