Crime in UP: सोच से ज्यादा चलाक हुए साइबर जालसाज, क्राइम ब्रांच और ड्रग्स का डर दिखाकर महिला से की लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पार्सल में ड्रग्स और विदेशी मुद्रा होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने एक महिला से कथित रूप से 8,34,182 रुपये ठग लिये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: पार्सल में ड्रग्स और विदेशी मुद्रा होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने एक महिला से कथित रूप से 8,34,182 रुपये ठग लिये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मूल रूप से गुरुग्राम के हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी की प्राची शर्मा ने पुलिस से शिकायत की कि तीन मई को स्काइप कॉल के जरिये एक व्यक्ति ने मुंबई अपराध शाखा का अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे संपर्क किया तथा उनके नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स एवं विदेशी मुद्रा होने की बात कहकर इस मामले में उनसे सहयोग मांगा।

यादव के अनुसार फोनकर्ता ने ऐसा न करने पर प्राची और उसके परिवार के लोगों को जेल भेजने की धमकी दी। उनके अनुसार स्काइप पर कथित अधिकारियों ने अपना नाम बाल सिंह राजपूत और स्मिता पटेल बताया तथा उन्होंने महिला को अपना आइडी कार्ड दिखाया।

थाना प्रभारी के अनुसार दोनों ने महिला का बैंक खाता देखने के लिए अधिकृत होने तथा उनके खाते में कालाधन अंतरित होने का दावा किया एवं महिला से कुछ रकम भेजने को कहा।

पुलिस के मुताबिक दोनों ने स्काइप कॉल के जरिये ही उस खाते का नंबर भी उपलब्ध कराया,जिसमें रकम अंतरित होनी थी। इसके बाद महिला ने ड्रग्स रखने और मनी लांड्रिंग के केस में फंसने से बचने के लिए जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में कई बार में आठ लाख 34 हजार रुपये अंतरित कर दिए। पैसे मिलने के बाद जालसाजों ने महिला से पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया। ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की।










संबंधित समाचार