Crime in UP: लखनऊ में PWD अधिकारी की प्रताड़ना से त्रस्त ठेकेदार ने फांसी लगाकर दी जान, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी की प्रताड़ना से त्रस्त एक ठेकेदार में फांसी लगाकर जान दे दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा मामला

PWD अधिकारी की प्रताड़ना से त्रस्त ठेकेदार ने दी जान (फाइल फोटो)
PWD अधिकारी की प्रताड़ना से त्रस्त ठेकेदार ने दी जान (फाइल फोटो)


लखनऊ: पीडब्ल्यूडी की एक महिला अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान ठेकेदार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक ठेकेदार के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें महिला अधिशाषी अभियंता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार इलाके के शिप्रा अपार्टमेंट में रहने वाले 42 वर्षीय ठेकेदार प्रशांत विजय सिंह ने शुक्रवार की देर रात फांसी लगा ली। घर के अंदर फंदे पर उनका शव लटकता मिला। उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें पीडब्ल्यूडी में तैनात एक महिला अधिशाषी अभियंता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

महिला अधिशाषी अभियंता ने सात माह पूर्व ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा इंदिरानगर थाने में दर्ज कराया था। जिसमें वह जेल भी गए थे।

आरोप है कि जेल से छूटने के बाद अधिशाषी अभियंता लगातार रुपयों की मांग कर रही थी। वह प्रताड़ित करने और घर बर्बाद करने की धमकी देने और कहीं मुंह दिखाने लायक न छोड़ने की धमकी दे रही थी। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।










संबंधित समाचार