Crime in UP: सीतापुर में शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक प्रेमी जोड़े ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीतापुर में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाई
सीतापुर में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाई


सीतापुर: जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक-युवती (Loving couple) ने घर में फांसी (Committed Suicide) लगाकर जान दे दी। मृतक युवक-युवती एक-दूसरे का साथ प्रेम संबंध में थे और दोनों की दो दीन बाद 25 दिसंबर को शादी होनी थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस (Police) घटना की जांच में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक-युवती की सामूहिक आत्महत्या का ये मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव का है।  गुरूवार को युवक-युवती यहां एक कमरे के भीतर साड़ी के फंदे से लटके मिले। दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें | Triple Murder in Delhi: नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से कांपी दिल्ली, परिजनों में कोहराम

25 नवंबर को तय थी दोनों की शादी

मृतक युवक-युवती का सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 नवंबार को विवाह होना था। युवक की उम्र 25 वर्ष और युवती की उम्र 22 साल थी। दोनों की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में बढ़ा अपराधों का ग्राफ, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि दोनों के शव कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में बरामद किये गये। पंचायतनामा के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना को लेकर लोगों से पूछताछ और मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार