Crime in UP: मथुरा में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, रेप और लूट के मामले में था वांछित

यूपी के मथुरा में पुलिस ने शनिवार को एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2024, 12:32 PM IST
google-preferred

मथुरा: जनपद के थाना शेरगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश मनोज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मनोज कल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद मथुरा पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना थाना शेरगांव इलाके के सेही रोड पर हुई। 

जानकारी के अनुसार 30 मई की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनोज को मार गिराया। मनोज लूट और रेप के मामले में फरार चल रहा था। हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 31 मई को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसके साथ मुठभेड़ हो गई। मनोज पर एक वृद्व महिला के साथ रेप और लूट करने का आरोप था। वह इस मामले में फरार चल रहा था।

एसएससी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मनोज बहुत ही शातिर बदमाश था। वह लूट व बलात्कार के मामले में फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कस्टडी से वह फरार हो गया था। मथुरा पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं, तभी मुठभेड़ के दौरान मनोज ढेर हो गया।

Published :