Crime in Odisha: आर्मी कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

सेना से बर्खास्त 34 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला से करीब 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ओडिशा के गंजाम जिले से गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 February 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

बरहामपुर: सेना से बर्खास्त 34 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला से करीब 1.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ओडिशा के गंजाम जिले से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने महिला को नौकरी का झांसा देकर उससे ठगी की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि धाराकोट ब्लॉक के नंदीघर निवासी संतोष कुमार सेठी को पिछले साल धोखाधड़ी के दो मामलों में गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना से बर्खास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: मेरठ के कारोबारी से लाखों रुपयों की ठगी, जानिये साइबर अपराधियों की पूरी वारदात

उन्होंने बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद, उसने महिला से अपने सेना में होने का झूठ बोलकर उससे दोस्ती की और उसे सेना के एक कॉलेज में लिपिक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 1.25 लाख रुपये ले लिए।

पुलिस अधीक्षक (बरहामपुर) सरवना विवेक एम ने बताया कि आरोपी युवक ने न तो महिला को नौकरी दिलायी और न ही पैसे लौटाए, जिसके बाद महिला ने गोपालपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद जांच शुरू की गई और सेठी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की ठगी, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि उसने कई और लोगों को नौकरी का देकर उनसे धोखाधड़ी की है।

Published : 
  • 3 February 2024, 11:05 AM IST

Related News

No related posts found.