Crime in Noida: 1.39 करोड़ की साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश करके लाभ कमाने का झांसा देकर 1.39 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 12:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश करके लाभ कमाने का झांसा देने और 1.39 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

साइबर सेल के मुताबिक गुरुवार को साइबर अपराधी राजू केवट को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित ने 22 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया था कि अज्ञात साइबर अपराधी ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 1.39 करोड़ की ठगी की थी।

पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राजू केवट के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि हरियाणा निवासी अपने साथी मनी भाई के साथ मिलकर मुंबई में फर्जी फर्म खोलकर 7-8 बैंकों में खाते खुलवाए हैं। साइबर सेल ने अभी तक पीड़ित के 14 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराए हैं, जिनकी वापसी की कार्रवाई की जा रही है।

साइबर सेल के मुताबिक आरोपी के बैंक खातों से संबंधित एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 23 शिकायतें मिली हैं। इसमें आंध्र प्रदेश से 3, दिल्ली से 1, झारखंड से 3, कर्नाटक से 1, मध्य प्रदेश से 1, महाराष्ट्र से 3, राजस्थान से 1, तमिलनाडु से 6, तेलंगाना से 1 और उत्तर प्रदेश से 3 मामले सामने आए हैं।

साइबर सेल ने लोगों की जागरूकता के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं। साइबर सेल के मुताबिक बिना जांचे-परखे कहीं भी निवेश करने से बचना चाहिए। अगर कोई तुरंत निवेश पर ज्यादा रिटर्न का दावा करता है या किसी भी तरह से झांसा देने की कोशिश करता है तो उससे बचें।