Crime in MP: पति के कर्मचारी की महिला ने की हत्या, जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति के कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति के कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, उसे पति के साथ संबंध होने का संदेह था, और एक अन्य महिला को घायल कर दिया, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार को हुई हत्या के लिए गुरुवार को शिखा मिश्रा (35) को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: SP ऑफिस के सामने महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, भेजा जेल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आनंद कलादगी ने कहा कि पीड़िता अनिका मिश्रा (33) आरोपी महिला के पति ब्रजेश मिश्रा द्वारा संचालित निर्माण कंपनी में काम करती थी।
इस मामले को लेकर बताया गया कि इस घटना को अंजाम माढ़ोताल इलाके में रहने वाले एक बिल्डर की पत्नी ने दिया है। बिल्डर की एक बड़ी कॉलोनी का निर्माण का काम चल रहा है। उसके ऑफिस में ही अनिका और सोनम काम करती हैं। वहीं, बिल्डर की पत्नी शिखा मिश्रा को संदेह था कि उसके पति के साथ अनिका का अफेयर है।
यह भी पढ़ें |
Sant Kabir Nagar: तहसील दिवस में पहुंची महिला हुई बेहोश, अफसरों में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि महिला को शक था कि उसके पति के साथ उस महिला का प्रेम-संबंध था। वहीं, इस घटना में बीच-बचाव करने पहुंची महिला कर्मचारी की दोस्त पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।