Crime in Maharashtra: निवेश के नाम पर कर सलाहकार से 8.6 लाख रुपये की ठगी,जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कर सलाहकार को अधिक मुनाफे का लालच देकर 8.66 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निवेश के नाम पर कर सलाहकार से 8.6 लाख रुपये की ठगी
निवेश के नाम पर कर सलाहकार से 8.6 लाख रुपये की ठगी


ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में एक कर सलाहकार को अधिक मुनाफे का लालच देकर 8.66 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, आरोपियों ने नवंबर 2023 से पीड़ित (38) से कई बार संपर्क किया। पीड़ित ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र का निवासी है।

यह भी पढ़ें | निर्भया मामला: केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टली

आरोपियों ने पीड़ित को उच्च और आकर्षक मुनाफे का लालच देकर ‘एमकॉइन’ में निवेश करने के लिए राजी किया।

मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने ‘एमकॉइन’ में निवेश किया लेकिन जब पीड़ित ने आरोपियों से लाभ की जानकारी मांगी तो वे जवाब देने से कतराने लगे।

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: मुलुंड पुलिस ने सॉल्व की मर्डर मिस्ट्री, आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर पीड़ित ने मुंब्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई।










संबंधित समाचार