Crime in Maharashtra: ठाणे में अज्ञात लोगों ने की एक व्यक्ति की निर्मम हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में झगड़े के बाद अज्ञात लोगों ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में झगड़े के बाद अज्ञात लोगों ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कल्याण मंडल के मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को हुई, जहां आदिवली इलाके में एक पेट्रोल पंप के पीछे पीड़ित पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारपुलिस के अनुसार, अस्पताल ले जाते समय उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

पीड़ित ने अपने बेटे को मंगलवार को बताया था कि वह अपने दोस्तों की मदद से सड़क के किनारे खाद्य सामग्री का एक ठेला लगाना चाहता है। देर रात बेटे को पिता के मोबाइल से किसी ने फोन कर बताया कि उसके पिता को एक दुर्घटना के बाद अस्पतााल ले जाया जा रहा है।

घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित के बेटे को पुलिस से पता चला कि उसके पिता का किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके कारण संभवतः उनकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: वैशाली में डबल मर्डर से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने मचाया तांडव

कुछ हफ्ते पहले, पीड़ित कुछ लोगों के साथ हुए विवाद की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस ने तब गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया था।

मानपाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि बेटे की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया, और घटना की जांच जारी है।

Published : 
  • 25 January 2024, 3:13 PM IST

Advertisement
Advertisement