

बिहार के वैशाली से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटनाः बिहार के वैशाली (Vaishali) से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला सदर कोतवाली के मदारपुर चौक के पास का है। मृतकों की पहचान कारू राय उर्फ विपिन राय और छोटू कुमार के रूप में हुई हैं। विपिन राय के घर का निर्माण चल रहा था। वहीं विपिन और छोटू खडे़ थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दीं।
यह भी पढे़ं- बिहार में बेखौफ बदमाश, परिवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
दोनों को घायल अवस्था में हाजीपुर सदर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना पर क्या बोली पुलिस?
मामले पर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर में फायरिंग की घटना हुई है। अपराधी गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढे़ं- बिहार में मॉब लिंचिंग से हड़कंप, मामूली विवाद बना कई मौतों का कारण
अपराध के ग्राफ में लगातार हो रही बढ़ोतरी
बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक पुल पर एक शख्स को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह शराबकांड के मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए जा रहा था।