Uttar Pradesh: मेरठ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

मेरठ के ग्रामीण इलाके में सोमवार को कथित रूप से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2024, 5:22 PM IST
google-preferred

मेरठ: मेरठ के ग्रामीण इलाके में सोमवार को कथित रूप से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस के अनुसार, घटना जिले के फलावदा कस्बे में आज सुबह हुई। तब पेंठ बाजार में युवती मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही थी। बताया जाता है कि गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने जेब से तमंचा निकाल कर उसे गोली मार दी और भाग गया।

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया में कार्यरत व्यक्ति काे जिम के बाहर मारी गाेली

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवती ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश ठाकुर ने बताया कि मृत युवती की पहचान सोफिया (18) के रूप में हुई और आरोपी का नाम फरहान है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल गठित किया गया है।

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद युवती की हत्या, टैंक से नग्न अवस्था में मिला शव, जानिये पूरी सनसनीखेज घटना

इस बीच, घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है । आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने फलावदा महलका मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।