Crime in Hyderabad: पोते ने की दादा की हत्या,जानिए पूरा मामला

हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में 86 वर्षीय व्यवसायी की उसके पोते ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, पुलिस ने बताया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में 86 वर्षीय व्यवसायी की उसके पोते ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, पुलिस ने बताया। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय कीर्ति तेजा ने आधी रात को संपत्ति को लेकर हुई तीखी बहस के बाद वीसी जनार्दन राव पर चाकू से हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब उसकी मां ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गई।

 

मृतक 86 वर्षीय व्यवसायी वीसी जनार्दन राव पर संपत्ति को लेकर हुई बहस के बाद उसके पोते 28 वर्षीय कीर्ति तेजा ने चाकू से कई बार हमला किया।

पुलिस ने कहा, "आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू मार दिया, जब उसने बीच-बचाव करने और उसे रोकने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गई; उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने आरोपी कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर लिया गया है।" आगे की जांच जारी है।