Crime in Hapur: सो रही पत्नी की फावड़े से वारकर निर्मम हत्या, पूरी रात शव के पास बैठा रहा बेरहम पति

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार रात पति ने सो रही पत्नी की फावड़े से वारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

हापुड़: यूपी के हापुड़ से शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  पिलखुवा कोतवाली इलाके के एक गांव में पति ने फावड़े से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शव के साथ पूरी रात सोया रहा। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ग्रामीण उसके घर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव अनवरपुर निवासी महेश की शादी 12 वर्ष पहले शीतल उम्र 32 वर्ष के साथ हुई थी।

बताया जा रहा है कि महेश नशे का आदी था और शादी के बाद से ही शीतल से आये दिन मारपीट करता रहता था। शीतल मेहनत-मजदूरी कर अपना व महेश की मां का भरण-पोषण कर रही थी। शनिवार की देर रात महेश ने शराब के नशे में शीतल पर सोते समय फावड़े से वार कर दिया। इससे शीतल की मौके पर ही मौत हो गई।

कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। इस पर ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। कमरे में महिला की लाश पड़ी थी, जबकि पति उसके बगल बैठा था। 

स्थानीय ग्रामीण नरेन्द्र सिंह तौमर ने बताया कि महेश दिन भर की मेहनत मजदूरी कर की गई कमाई को शराब आदि के नशे में उड़ा देता था,। जबकि उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपना व उसकी मां का पेट पालती थी। महेश आए दिन शीतल के चरित्र पर आरोप लगाता था और देर रात उसने शराब के नशे में शीतल की हत्या कर दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Published :