Crime in Delhi: दिल्ली में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में सनसनी

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को किशोर की हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 November 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुस्तफाबाद इलाके (Mustafabad area) में मंगलवार को एक किशोर (Teenager) पर कुछ लड़कों ने चाकू (Kife) से वार कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल किशोर को नजदीकी जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान मुस्तफाबाद के निवासी के रूप में की गई है। 

जानकारी के अनुसार कुछ लड़कों ने मुस्तफाबाद इलाके में किशोर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हमला कर दिया है। उसे पेट पर कई बार चाकू मारा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। अस्पताल में किशोर की मौत हो गई। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हमला रंजिश की वजह से माना जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस संबंध में डेयलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस ने  जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं। किशोर की हत्या में शामिल संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या की वजह पता चल सके।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 6 November 2024, 11:41 AM IST