दिल्ली में धड़ल्ले से चलाया जा रहा था सट्टा रैकेट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, यूपी के पूर्व मंत्री से जुड़े कनेक्शन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बेखौफ हो कर दिल्ली में सट्टा रैकेट चला रहे थे। इस मामले में यूपी के एक पूर्व मंत्री नाम भी सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में चल रहा था सट्टा रैकेट (फाइल फोटो)
दिल्ली में चल रहा था सट्टा रैकेट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में सट्टे का रैकेट चलाने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। सट्टे का रैकेट चलाने वाले इस शख्स का नाम ललित वर्मा उर्फ नीटू है। सट्टा किंग ललित वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। इतना ही नहीं इस आरोपी के खिलाफ पंजाब में भी सट्टेबाजी का मामला दर्ज किया गया था और उसे इसके लिए पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है। 

पुलिस के अनुसार साल 2015 में उन्होंने दिल्ली के भजनपुरा में छापेमारी कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया था। उस समय पुलिस ने ललित के पिता रोशन लाल वर्मा के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।  

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इस गैंग को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डीपी यादव का साथ मिला था। इस साथ के लिए मंत्री डीपी यादव को आरोपी की हर रोज दो लाख रुपये दिया करता था। 

पिता रोशन लाल वर्मा की गिरफ्तारी के बाद ललित अपने साथी पुरुषोत्तम के साथ मिल कर सट्टा रैकेट का काम करने लगा। इस सट्टा रैकेट से अब तक ललित ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खड़ी कर दी। उसने कई प्रापर्टी और गाडियां खरीदीं है।  










संबंधित समाचार