

बिहार में समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव में सशस्त्र अपराधियों ने लूट के दौरान एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और करीब तीन लाख रुपए कीमत की आभूषण लूट लिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव में सशस्त्र अपराधियों ने लूट के दौरान एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और करीब तीन लाख रुपए कीमत की आभूषण लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि वीरेंद्र पांण्डे के घर में लूटपाट के उद्देश्य से देर रात हथियारबंद अपराधी प्रवेश गए। घर में अकेली सो रही वीरेंद्र पांडे की पत्नी प्रतिमा देवी (56 वर्ष) ने लूटपाट का विरोध किया।
इस कारण अपराधियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। (वार्ता)