Crime in Bihar: अपराधी बेखौफ, युवक को घर में घुसकर मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार के एकंगरसराय में रविवार को अपराधियों की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 11:26 AM IST
google-preferred

एकंगरसराय: थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित पुरंदरपुर मोहल्ला में बदमाशों ने रविवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद घायल को पटना इलाज के लिए भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल युवक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव निवासी 31 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार के घर पर कुछ लोग जमीन से जुड़े लेनदेन को लेकर पहुंचे थे, इनमें रवि कुमार भी शामिल था। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि विजय कुमार के बेटे ने फायरिंग कर दी, जिससे रवि के सिर में गोली लग गई।

गोली चलने के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।