Crime In Basti: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच जारी

बस्ती जिले से एक दिनदहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां गर्भवती महिला की मौत से हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबप

Updated : 6 February 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के सुखिया ग्राम पंचायत में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल पैदा कर दिया है। 25 वर्षीय लक्ष्मी देवी, जो मोहम्मद इस्लाम के साथ रह रही थी, की 31 जनवरी को मौत हो गई और बिना किसी सूचना के उसे दफन कर दिया गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

महिला की संदिग्ध मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनपसार, मृतिका लक्ष्मी देवी गर्भवती थी और उसकी मौत के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मोहम्मद इस्लाम, जो पहले पोस्को एक्ट के तहत जेल जा चुका है, इस मामले में संदेह के घेरे में है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लक्ष्मी देवी की मौत स्वाभाविक थी या फिर यह किसी साजिश का परिणाम है।

मृतिका के परिजन हटे पीछे

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लक्ष्मी देवी के माता-पिता इस मामले में प्रशासन से कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं और न ही वे न्याय की मांग कर रहे हैं। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे किसी दबाव में हैं या फिर वे इस मामले को दबाना चाहते हैं।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

बस्ती की सीओ रुधौली, स्वर्णिमा सिंह ने इस मामले पर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम में एक महिला लक्ष्मी देवी संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गई। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर शव को उत्खनन कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से विचार कर रही है।
 

Published : 
  • 6 February 2025, 3:58 PM IST

Advertisement
Advertisement