Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना की इस घोषणा से उनके फैंस में मायूसी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन वे उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल रहे। लेकिन अब वे आईपीएल समेत कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें |
India Vs New Zealand: मुंबई टेस्ट में अश्विन, जयंत ने किया कमाल, भारत ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा
सुरेश रैना ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।'
यह भी पढ़ें |
Sports: 3 दिन में ही बांग्लादेश ने टेके घुटने, इंदौर में भारत ने इतने रनों से जीती पारी