Raebareli: क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, कमला सिंह की स्मृति में हुआ था आयोजित
यूपी के रायबरेली में स्वर्गीय कमला सिंह की स्मृति में 10 दिनों तक चला क्रिकेट टूर्नामेंट आज समाप्त हो गया। आयत क्लब ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
रायबरेली: जनपद में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की मां स्वर्गीय कमला सिंह की स्मृति में एनआईसी खेल मैदान, किला बाजार में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। फाइनल में पहुंची विजेता टीम आयत व उपविजेता टीम आरके स्पोर्टिंग क्लब को टूर्नामेंट की शील्ड व पुरस्कार की राशि प्रदान की गई। इससे पहले पूनम सिंह का शॉल व पुष्प देकर स्वागत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता मान व चांद भाई को बधाई देते हुए पूनम सिंह ने इसी प्रकार के खेल आयोजन करने की शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: जिला कारागार में साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पूनम सिंह ने कहा कि उनकी स्वर्गीय मां कमला सिंह की याद में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एनआईसी मैदान में हुआ था। आज टूर्नामेंट का समापन मैच आयत टीम और आरके स्पोर्टिंग क्लब के बीच में खेला गया, जिसमें आयत टीम ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि खेल इंसान के शरीर के तन के साथ मन को भी ताकत देता है। खेल इंसान के जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज काफी संख्या में यहां पर बच्चे आये थे। इससे साबित होता है कि क्रिकेट कितना लोकप्रिय खेल है। आज के इस आयोजन के लिए मान व चांद भाई को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह इसी प्रकार के टूर्नामेंट करते रहते हैं। मैं कई बार इनके टूर्नामेंट में आई हूं। यहां के जो युवा खिलाड़ी हैं उनके लिए यह एक माध्यम बने हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: एथलीट सुधा सिंह के पति पर नशे की हालत में गाड़ी चलाकर घायल करने का आरोप, जानें मामला
उन्होंने कहा कि मुझे भी खेल से लगाव है। मेरे दोनों भाई भी क्रिकेट खेला करते थे। हम गांव में इस खेल को देखा करते थे। घर के बाहर मैं अपने भाइयों को क्रिकेट खेलते देखा करती थी। उसका असर आज भी है। रायबरेली में खेल प्रतिभाओं के लिए कोई मैदान नहीं है, लेकिन नगर पालिका को खेल मैदान की सफाई करवाते रहना चाहिए। यदि खेल व खेल मैदान की तरफ जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जाए तो इनमें से कोई आरपी सिंह की तरह जिले का नाम देश में रोशन कर सकता है।