Cricket: दुर्भाग्य है कि तीसरे नंबर पर सैमसन को मौका नहीं दे सका

डीएन ब्यूरो

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि टीम में प्रमुख स्थानों पर दिग्गजों के रहने से संजू सैमसन के लिये जगह बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन उन्होंने खुशी जताई कि मौका मिलने पर सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय कप्तान केएल राहुल
भारतीय कप्तान केएल राहुल


पार्ल: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि टीम में प्रमुख स्थानों पर दिग्गजों के रहने से संजू सैमसन के लिये जगह बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन उन्होंने खुशी जताई कि मौका मिलने पर सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में तीसरे नंबर पर उतरे सैमसन ने पहला वनडे शतक जड़ा जिसके दम पर भारत ने 78 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं संजू के लिये खुश हूं । उसने इतने साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है । दुर्भाग्य की बात है कि हम उसे तीसरे नंबर पर मौका नहीं दे पा रहे । इस क्रम पर हमारे पास वनडे में दिग्गज खिलाड़ी हैं । लेकिन मुझे खुशी है कि यहां उसने मौके को भुनाया ।’’

सैमसन के 108 और तिलक वर्मा के 52 रन की मदद से भारत ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये । जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45 . 5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई ।

यह भी पढ़ें | AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह के सपोर्ट में आए केएल राहुल, कही ये बात

पहले मैच में लक्ष्य छोटा होने से सैमसन को मौका नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में पांचवें नंबर पर उतरकर उन्होंने 12 रन बनाये । आखिरी मैच में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर शतक लगाया ।

राहुल ने कहा कि अब टीम का फोकस सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर है जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कोहली टीम में लौटेंगे ।

राहुल ने कहा ,‘‘ जीत का जश्न मनाने के बाद अब फोकस टेस्ट श्रृंखला पर होगा ।’’

प्लेयर आफ द मैच सैमसन ने कहा ,‘‘ मुझे इस शतक पर गर्व है क्योंकि हम मैच जीत भी गए । मैने काफी मेहनत की है । इस प्रारूप में विकेट और गेंदबाज को समझने के लिये अतिरिक्त समय मिल जाता है । शीर्षक्रम पर खेलने से 10 . 20 गेंद ज्यादा मिलती है ।’’

यह भी पढ़ें | आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, खराब फॉर्म में चल रहे राहुल बरकरार

‘प्लेयर आफ द सीरिज’ अर्शदीप सिंह ने कहा कि आईपीएल के अनुभव ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ रणनीति सरल थी कि सीधे विकेट पर गेंद डालनी है और बल्लेबाजों को पगबाधा या बोल्ड करना है । आईपीएल हम युवाओं के लिये अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है और इससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली ।’’










संबंधित समाचार