CPIM: एमए बेबी को मिली सीपीआईएम की कमान, जानिये पार्टी के नये महारथी के बारे में

डीएन ब्यूरो

कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) को दिवंगत सीताराम येचुरी का उत्तराधिकारी मिल गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एमए बेबी को मिली सीपीआईएम की कमान
एमए बेबी को मिली सीपीआईएम की कमान


नई दिल्ली: केरल सरकार के पूर्व मंत्री एमए बेबी को सीपीआईएम की कमान सौंपी गई है। उन्हें सीपीआईएम का महासचिव नियुक्त किया गया है। रविवार को तमिलनाडु के मदुरैइ में आयोजित हुई सीपीआईएम पार्टी की 24वीं पार्टी कांग्रेस बैठक में ये फैसला लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीताराम येचुरी के निधन के बाद से यह पद काफी समय से खाली था। 

यह भी पढ़ें | Bharat Jodo Nyaya Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुई माकपा, टीएमसी ने दोनों की आलोचना की

सीपीआईएम महासचिव बनने की रेस में एमए बेबी के अलावा ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवाले का भी नाम भी शामिल था। लेकिन पार्टी ने उनके नाम पर मोहर लगा दी। पोलित ब्यूरो के 16 सदस्यों में से 11 सदस्यों ने एमए बेबी के नाम का समर्थन किया।

70 वर्षीय एमए बेबी (मरियम एलेक्जेंडर बेबी)  केरल के कोल्लम जिले के प्रक्कुलम इलाके के निवासी हैं। उन्होंने सीपीआईएम की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद बेबी पार्टी की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े। वह साल 1986 से 1998 तक सीपीआईएम की तरफ से राज्यसभा के सांसद रहे।

यह भी पढ़ें | 70 वर्षीय राज्‍यसभा सांसद डी. राजा को बनाया गया भाकपा का महासचिव

सीपीआईएम महासचिव बनने की रेस में एमए बेबी के अलावा ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवाले का भी नाम भी शामिल था। बीते साल सितंबर में सीताराम येचुरी के निधन के बाद से सीपीआईएम महासचिव का पद खाली था। अभी तक प्रकाश करात अस्थायी तौर पर पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार