CPCB Recruitment: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 8:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  (cpcb.nic.in) पर जाकर  आवेदन कर सकते है। 

आवेदन तिथि
योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 28 अप्रैल 2025 से पहले आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार अलग-अलग तय की गई है। जूनियर टेक्नीशियन, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों के लिए 18-27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य पदों के लिए एज लिमिट 30-35 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा ऊपरी उम्र आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 69 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के जरिए साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट से लेकर मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी।  

योग्यता
सीपीसीबी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभिन्न पदों के मुताबिक अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसमें 10वीं /12वीं/इंजीनियर/टेक्नोलॉजी/लॉ/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग आदि में बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री आदि की डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ पदों पर अनुभव और टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। 

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन चार चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा स्किल टेस्ट, तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथा चरण मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। 

Published : 
  • 14 April 2025, 8:44 PM IST

No related posts found.