कर्नाटक में सांस, ज्वर संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए कोविड जांच अनिवार्य

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन समस्या (एसएआरआई) वाले मरीजों के लिए कोविड जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव


बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन समस्या (एसएआरआई) वाले मरीजों के लिए कोविड जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने बताया कि कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत कल से की जाएगी।

राव ने यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक बयान में कहा,''हर दिन 7,000 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है और कोविड से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की दर 3.82 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमितों की दर में अभी तक गिरावट नहीं आई है।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने बताया कि पड़ोसी राज्य केरल में कोविड मामलों में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से उन लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है जो कोविड से संक्रमित हैं।

राव के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से आईएलआई और एसएआरआई के लक्षण वाले लोगों की जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार