Covid-19 in India: देश में कोरोना के बढ़ते एक्टिव मामले चिंताजनक, जानिये पिछले 24 घंटे के आंकड़े
देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बढ़ते मामलों ने हर किसी को फिर चिंता में डाल दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये बीते 14 घंटों में सामने आये कोरोना के मामलों के बारे में
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। केरल में अब भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ ऊपर चढ़ता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो कि बेहद चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना का प्रकोप बेकाबू , 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतें, जानिये पूरे आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि 35 हजार से अधिक कोविड मरीज रिकवर हुए हैं। इस दौरान देश में कुल 460 कोविड मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: सावधान! फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी, जानिये बीते 24 घंटे का पूरा हाल
देश में बीते 24 घंटे में 460 कोरोना के नये मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,37,830 हो गई है। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 97.53 प्रतिशत पहुंच गई है।