COVID-19 in Bihar: बिहार में लगातार बढ़ती जा ही कोरोना के मरीजों, जानें कुल संक्रमितों की संख्या

डीएन ब्यूरो

बिहार के रोहतास जिले में दो तथा औरंगाबाद और जहानाबाद में एक-एक नए कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 546 हो गई।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार के रोहतास जिले में दो तथा औरंगाबाद और जहानाबाद में एक-एक नए कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 546 हो गई।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in Bihar: बक्सर में मिले कोरोना के नए मरीज, जानें बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में रोहतास जिले के सासाराम में 70 वर्ष के एक वृद्ध एवं 56 वर्ष की एक महिला तथा औरंगाबाद जिले के मदनपुर में 30 वर्ष के एक युवक और जहानाबाद के भरथुआ में 32 वर्षीय एक पुरुष के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताय कि सभी संक्रमितों के बारे में आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही है।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | Bihar Corona Update: बिहार में लगातार बढ़ती जा ही कोरोना के मरीजों की संख्या, आंकड़े चिंताजनक










संबंधित समाचार