Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडीस को अदालत से मिली विदेश जाने की अनुमति
दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े दो सौ करोड़ रुपये के धनशोधन मामले के आरोपियों में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को शुक्रवार को पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े दो सौ करोड़ रुपये के धनशोधन मामले के आरोपियों में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को शुक्रवार को पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली की एक अदालत ने मवेशी तस्करी गिरोह के सरगना इनामुल हक की जमानत याचिका खारिज की
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जैकलीन के वकील और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आवेदन पर दलीलें सुनने के बाद एक करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट की शर्त पर 27 से 30 जनवरी तक यात्रा करने के जैकलीन के आवेदन की अनुमति दी।
यह भी पढ़ें |
Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली जमानत
उन्होंने अभिनेत्री को लौटने के बाद अदालत में रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया। (वार्ता)