Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो वायरल, महिलाओं को निर्वस्त्र दौड़ाने वाला मुख्य दरिंदा गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शर्मसार करने वाले इस मामले में एक्शन शुरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 July 2023, 10:20 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शर्मसार करने वाले इस मामले में एक्शन शुरू हो गया है। दरिंदगी वाले वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है। पुलिस ने उसे गुरूवार सुबह थॉउबल जिसे से गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी हेरादास (उम्र 32 साल) की पहचान पुलिस ने वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दूसरी तरफ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने मणिपुर में कुछ पुरुषों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के वीडियो को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से बात की है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह वीडियो चार मई का है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह जी से बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा आश्वस्त किया कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’’

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।

‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उसने एक बयान में बताया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, ‘घृणित’ घटना चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं।

Published : 
  • 20 July 2023, 10:20 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement