पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों पर मतगणना शुरू

पंजाब में शनिवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विधानसभा की 117 सीटों और अमृतसर की लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई। मतगणना सुबह आठ बजे 27 स्थानों के 54 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई। शुरुआती कुछ घंटों में ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2017, 8:51 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़:  पंजाब में शनिवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विधानसभा की 117 सीटों और अमृतसर की लोकसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई। मतगणना सुबह आठ बजे 27 स्थानों के 54 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई। शुरुआती कुछ घंटों में ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे।

राज्य में शनिवार को कुल 1,145 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा जिसमें 81 महिलाएं भी हैं।  गौरतलब है कि पंजाब में चार फरवरी को मतदान हुए थे।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.के.सिंह ने बताया, "मतगणना में 14,000 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे।"

राज्य में मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 59 सीटों की जरूरत है।(आईएएनएस)

No related posts found.