धानी ब्लाक के बरडाड गांव में प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गिनती फिर से होगी, नई तिथि घोषित

धानी ब्लाक के बरडाड गांव में प्रधान पद के लिए पड़े मतों की गिनती फिर से होगी। अपर न्यायाधीश कोर्ट के आदेश पर इसके लिए उप जिलाधिकारी फरेंदा ने पुनर्मतगणना की तिथि निर्धारित की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरा मामला

Updated : 8 February 2023, 7:51 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अपर न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो महराजगंज ने पुननिरीक्षण याचिका मे अमलेश मणि त्रिपाठी निवासी बरडाड तहसील फरेंदा के क्रम में आदेश पारित किया है। 

इसमें 24 जनवरी 2023 द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकार करते हुए ग्राम पंचायत बरडाड विकास खंड धानी के निर्वाचित ग्राम प्रधान व अन्य ग्राम पंचायत बरडाड़ में पुनः मतगणना कराए जाने व तदनुसार परिणाम घोषित किए जाने के लिए तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है। इसके क्रम में तहसील फरेंदा के सभागार कक्ष में 17 फरवरी 2023 को प्रातः सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। 
इसके लिए तहसीलदार फरेंदा, नायब तहसीलदार फरेंदा व राजस्व निरीक्षक लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है। पुर्नमतगणना में कानून, सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तहसीलदार फरेंदा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

 

Published : 
  • 8 February 2023, 7:51 PM IST

Related News

No related posts found.