Delhi Election Results: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी, जानिये ताजा अपडेट

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 8:04 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव नतीजे आज दोपहर बाद तक आने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 799 प्रत्याशी मैदान है, जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है।

दिल्ली चुनाव: ताजा रुझान 
70/70 
AAP: 24
BJP+: 46

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग समाप्त हुई थी। इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंकीं।

जानकारी के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी 20 सीट पर आगे है। शुरुआती रुझान में केजरीवाल, सिसोदिया और अवध ओझा तीनों पीछे चल रहे हैं।

वहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं।