महराजगंज: मतगणना कल ही खत्म लेकिन जिला पंचायत सदस्यों को नहीं दिया गया प्रमाण पत्र, उठे सवाल, जीते प्रत्याशी बेचैन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जबरदस्त अव्यवस्था का आलम है। सत्ता के दबाव में दो दिन बाद भी जिला पंचायत सदस्यों के 47 वार्ड के जीते उम्मीदवारों को जानबूझकर प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर अंदर ही अंदर माहौल चिंताजनक होता जा रहा है। जिला मुख्यालय से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता आनंद गुप्ता और राहुल पांडेय की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंज: दो दिन बाद भी जिला पंचायत सदस्यों के 47 वार्ड के जीते उम्मीदवारों को जानबूझकर प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है, जबकि मतगणना कल ही समाप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: सपा जिलाध्यक्ष ने पूछा क्या कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष डीएम कार्यालय में इस वक्त? 

47 में से सिर्फ एक वार्ड धानी के जीते उम्मीदवार को सार्टिफिकेट दिया गया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय में भारी गहमा गहमी है। कोरोना काल में लोग भूखे तड़प रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन जबरदस्ती टाल मटोल कर रहा है। 


जबरदस्त बहाना बनाया जा रहा है, कभी कहा जा रहा है कि ब्लाक से मतगणना की शीट नहीं आय़ी है तो कभी कहा जा रहा है आरओ नहीं है। कल रात में एडीएम ने तमाम प्रत्याशियों से कहा कि कल सुबह सबको प्रमाण पत्र दिया जायेगा लेकिन साढ़े बारह बजे तक किसी को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया।
सवाल यह है कि दो दिन बाद भी आखिर किसके दबाव में जिला प्रशासन यह हरकत कर रहा है।


सारे मामले पर प्रत्याशियों में जबरदस्त असंतोष देखने को मिल रहा है।










संबंधित समाचार