Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर आज आ सकता है बड़ा फैसला, जानिए यहां

डीएन ब्यूरो

नए साल पर इस महीने भारत को वैक्सीन का तोहफा मिल सकता है। कल एक्सपर्ट कमेटी ने कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को हरी झंडी दी थी। इसके साथ ही आज कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अब फाइनल मंजूरी के लिए सबकी निगाहें ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया पर टिकी हैं।

जिसे लेकर आज 11 बजे DCGI प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकता है। बता दें कि साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजनेका के वैक्सीन के इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज के लिए अपनी सहमति दी थी। वहीं दूसरे दिन दो जनवरी को भारत में भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन को भी इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति देने की सिफारिश कर दी।

अब सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के आधार पर डीसीजीआई अपना फैसला लेगी। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी रिस्ट्रिक्टेड यूज़ की अनुमति डीसीजआई से मिल जाएगी।










संबंधित समाचार