Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज सबसे बड़ी रिहर्सल, डॉ. हर्षवर्धन ने लिया जायजा

देश के 33 राज्‍यों के 763 जिलों में शुक्रवार को कोरोना वायरस के टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले बड़ी रिहर्सल की जा रही है। पूरे देश में आज दूसरे चरण का ड्राई रन किया जा रहा है। इस दौरान खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूरी तैयारी का जायजा लिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2021, 11:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज कोरोना वैक्सीनेशन से पहले पूरे देश में ड्राई रन का दूसरा चरण जारी है। आज देश के 3 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में एक बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। इस ड्राई रन में पूरे देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू

चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया है। जहां उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर और सरकारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डॉक्टरों के अलावा वैज्ञानिक ने अनुकरणीय कार्य किया है। साथ ही कहा की- आज हम पीपीई किट और एन 95 मास्क, वेंटिलेटर सब कुछ निर्यात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खुशखबरी, देश को मिले दो कोरोना वैक्सीन, लगी DCGI की मुहर

बता दें कि इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू किया गया है। ड्राई रन की सफलता के बाद देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है।

No related posts found.