Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खुशखबरी, देश को मिले दो कोरोना वैक्सीन, लगी DCGI की मुहर
कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI ने बड़ा ऐलान किया है। डीसीजीआई ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड पर मुहर लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ो लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। अब भारत को दो कोरोना वैक्सीन मिल गए हैं।
डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन‘ कोवैक्सीन’ और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एसआईआई द्वारा निर्मित कोविशील्ड के भारत में आपात इस्तेमाल पर आज अपनी मुहर लगा दी।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine in India: भारत को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू
डीसीजीआई डॉ वेणुगोपाल जी सोमानी ने रविवार को नेशनल मीडिया सेंटर में संवाददताओं को यह जानकारी दी कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाए जा सकेंगे। इससे पहले SEC ने 1 जनवरी को कोविशील्ड और 2 जनवरी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश DCGI से की थी। DCGI के मुताबिक दोनों ही वैक्सीन की दो दो डोज इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी। इन दोनों वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में सुरक्षित रखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 Vaccine: क्या सच में असरदार है कोविशील्ड-कोवैक्सीन का मिक्स डोज? मिक्स डोज की स्टडी को DCGI ने दी मंजूरी