Corona Case Update: भारत में कोरोना ने पकड़ी स्पीड, समाने आए 2.47 लाख नए मामले, जानें ओमिक्रॉन की कुल संख्या

भारत में अब कोरोना ने स्पीड पकड़ ली है, आज देश में कोरोना के 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं। जानिए कोरोना की पूरी डिटेल डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 January 2022, 12:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोरोना की स्पीड अब तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 2 लाख 47 हजार कोरोना के नए केस सामने आए है। आज कोरोना के मामले कल की तुलना में 27 फिसदी ज्यादा है। वहीं देश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस समय भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 5,588 तक पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 481 संक्रमित मरीजों की जान गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 4.84 लाख हो गई है। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश के हालात काफी तेजी से बिगड़ रहे है, देश में 10 दिनों के अंदर कोरोना के डेली केस 6 गुना बढ़ गए है। बता दें कि 3 जनवरी को देश में 37,379 कोरोना के केस सामने आए थे, वहीं आज 13 जनवरी को 2.47 लाख नए केस सामने आए है। 
 

Published : 
  • 13 January 2022, 12:21 PM IST

Advertisement
Advertisement