Mumbai: भारतीय क्रिकेटर के साथ सेल्फी को लेकर विवाद, वसूली के आरोप में छह के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई के ओशिवारा में भारतीय टीम के एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![प्रतीकात्मक छवि](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/16/controversy-over-taking-selfie-with-indian-cricketer-case-registered-against-six-persons-for-extortion/63ee0130bc697.jpg)
मुंबई: मुंबई के ओशिवारा में भारतीय टीम के एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
अधिकारी ने कहा कि यह मामला तड़के एक लग्जरी होटल में शुरू हुआ, जब सेल्फी लेने के इच्छुक छह आरोपियों ने क्रिकेटर को घेर लिया, जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवायी लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: आर्थिक विवाद को लेकर बेटे ने पिता को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
उन्होंने कहा होटल प्रबंधक द्वारा परिसर खाली करने के लिए कहने के बाद आरोपी नाराज हो गए। जल्द ही आरोपियों ने एक कार का पीछा किया, जिसमें उन्हें लगा कि क्रिकेटर होटल से जा रहा है। हालांकि उसमें क्रिकेटर का एक दोस्त जा रहा था।
उन्होंने कहा, जोगेश्वरी लिंक रोड के पास, आरोपियों ने कार पर हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया। उन्होंने फर्जी मामले में कार सवार का नाम नहीं लेने के लिए 50,000 रुपये की मांग की। कार सवार ने ओशिवारा पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का रिश्तेदार रंगदारी मामले में गिरफ्तार
ओशिवारा थाने के अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।