देश में बाघों की मौत का सिलसिला जारी, केटीआर में घायल 15 वर्षीय बाघ ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के पास घायल अवस्था में मिले 15 वर्षीय एक बाघ ने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2023, 2:36 PM IST
google-preferred

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के पास घायल अवस्था में मिले 15 वर्षीय एक बाघ ने दम तोड़ दिया। 

रविवार को दोपहर में कुछ स्थानीय लोगों ने केटीआर के सीमा क्षेत्र के कोहका गांव में एक तालाब में बाघ टी-30 को घायल पड़ा देखा और वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केटीआर के क्षेत्र निदेशक एस.के. सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जांच में टीम ने पाया कि बाघ वृद्ध और कमजोर है। उन्होंने कहा कि बाघ को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि बाघ किसी अन्य बाघ या जानवर के साथ लड़ाई के दौरान लगी चोटों से उबर नहीं सका।

उन्होंने कहा कि मृत बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा जिससे उसकी चोटों के बारे में भी पता चलेगा।

मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं।

Published : 
  • 5 June 2023, 2:36 PM IST

Related News

No related posts found.