

कोतवाली गेट पर एक सिपाही की पत्नी और प्रेमिका ने जमकर हंगामा काटा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
हमीरपुर: जनपद के राठ कोतवाली गेट पर एक कॉन्स्टेबल की पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को देख जमकर हंगामा काटा। इस दौरान कॉन्स्टेबल की पत्नी ने प्रेमिका को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसे देखने के लिए राहगीरों की भारी भीड़ भी इकठ्ठा हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के मझगवां पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने राठ कोतवाली गेट पर अपने पति की प्रेमिका से भिड़ गई। सिपाही की पत्नी और प्रेमिका ने एक दूसरे का बाल पकड़कर खूब मारपीट की।
शोरगुल सुनकर कोतवाली में ड्यूटी कर रहे दरोगा और सिपाही भागकर बहार आए। पुलिस ने दोनों को अलग करने की खूब कोशिश की लेकिन दोनों मारपीट करती रही।
लोग इस हंगामें का वीडियो बनाने लगे। बाद में महिला कान्सटेबल दोनों को कोतवाली ले गई। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान भी कर दिया है।