Ballia: शादी का झांसा देकर युवती से कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

यूपी के बलिया में शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने य़ुवती से दुष्कर्म किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 8:03 AM IST
google-preferred

बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने महिला थाने में तहरीर देकर पीएसी के एक कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी कांस्टेबल व उसके परिवार द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का कहना है कि उसे पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का कहना है कि गाजीपुर जनपद के सादिकापुर रहने वाला युवक वर्तमान में आजमगढ़ में पीएसी में तैनात है। उसने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि कांस्टेबल ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर लिया है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। 

पीड़िता ने बताया कि जब वह ​फरियाद लेकर महिला थाने गई तो महिला थानाध्यक्ष ने कोई सुनवाई नहीं की, बल्कि उल्टा डांटकर भगा दिया। इस बाबत महिला थानाध्यक्ष कल्पना मिश्र ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मामले में सीओ सदर जांच कर रहे हैं। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

Published : 
  • 7 August 2024, 8:03 AM IST

Advertisement
Advertisement