फतेहपुर: किसानों के खिलाफ कंगना रनौत के बयान से भड़के कांग्रेसी

किसानों के खिलाफ कंगना रनौत के बयान से भड़के कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: गत दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा किसानों के विरुद्ध दिए गए बयान से भड़के कांग्रेसियों ने आज कचेहरी प्रांगण में जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा (President Arif Gudda) के सह नेतृत्व में कंगना रनौत के विरोध में प्रदर्शन कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।

जिलाधिकारी (District Magistrate) के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि सांसद कंगना रनौत द्वारा देश के अन्नदाताओं को बलात्कारी व हत्यारा कहना भाजपा (BJP) के किसान व महिला विरोधी सोच के चलते कहा गया है जो सभ्य समाज में उचित नहीं है। अतः उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही (legal proceedings) की जाए।

पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान (Birendra Singh Chauhan) ने कहा कि भाजपा सदैव किसानों के विरुद्ध रही है एवं महिला शशक्ति करण का ढोंग रचने वाले भाजपाईयों ने हरदम महिलाओं का अपमान किया है

जिसका जीता जागता उदाहरण देश की महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार है परंतु कांग्रेस किसानों (Congress farmers )या महिलाओं के खिलाफ कोई भी असभ्य टिप्पणी या कार्यवाही बर्दास्त  नही करने वाली है।

वहीं शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि देश अब पूरी तरह से भाजपा का असली चेहरा पहचान चुका है, महिला उत्पीडन (Women Harassment) भाजपा नेताओं का शौक बन चुका है जो सर्वथा अनुचित है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, महेश द्विवेदी, मणि प्रकाश दुबे, राजीव लोचन निसाद,हिदायत उल्ला खां, देवी प्रकाश दुबे, आशीष गौड़,राजन तिवारी, संतोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, रेखा पासवान,ब्रजेश मिश्रा, सहाब अली, आदित्य श्रीवास्तव, इशरत खान, डा.आशुतोष तिवारी,सलीम खान, हम्माद हुसैन, अमित श्रीवास्तव, एफ रहमान उल्ला , शावेज़ आलम अंसारी, मो. अनस, मो. फैज, अकरम उर्फ काले अभिषेक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।